back to top
Sunday, September 8, 2024

बंदरों के उत्पात से त्रस्त लोगों ने पालिका के ई ओ को सौंपा ज्ञापन

Date:

Share post:

 

 

जालौन-उरई । नगर में  बंदरों का आतंक बढ़ रहा है जिससे लोग भयभीत हैं । नगर के लोगों ने ईओ नगर पालिका को ज्ञापन देकर नगर को बंदरों के आतंक से मुक्त कराने की मांग की है।

नगर क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी अनिल यादव, बृजेश, अरविंद आदि ने नगर पालिका ईओ सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्य वन संरक्षक प्रशासन उत्तर प्रदेश को शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर में बंदरों का आतंक मचा हुआ है। घरों से चीजों को बंदर उठा ले जाते हैं जिससे नुकसान होता है। इतना ही नहीं उन्हें भगाने पर वह भगाने वालों को दौड़ा लेते हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। घरों में महिलाएं और बच्चे रहते हैं कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसके मद्देनजर  नगर में बंदरों को पकड़वाकर उन्हें कहीं बाहर छोड़ दिया जाए ताकि नगरवासी भयमुक्त हो सकें। इस शिकायत का निस्तारण करते हुए बताया गया कि जनवरी 2023 से इस कार्य को वन विभाग से अलग कर दिया गया है और अब यह कार्य नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में आता है। नगर पालिका ही बंदरों को पकड़वाकर उन्हें बाहर छुड़वाएगी। ऐसे में नगर के लोगों ने ईओ से मांग करते हुए कहा कि नगर में वार्ड नंबर 10 और पांच में बंदरों का काफी आतंक है। जिससे वहां रहने वाले लोग परेशान हैं। इन दोनों वार्डों से तो बंदरों को पकड़वाकर उन्हें कहीं बाहर छोड़ा जाए | साथ ही नगर के अन्य मोहल्लों में जहां बंदर आतंक मचाए हुए हैं उन्हें भी पकड़वाया जाए। नगरवासियों की मांग पर ईओ ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...