जालौन-उरई । नगर में बंदरों का आतंक बढ़ रहा है जिससे लोग भयभीत हैं । नगर के लोगों ने ईओ नगर पालिका को ज्ञापन देकर नगर को बंदरों के आतंक से मुक्त कराने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी अनिल यादव, बृजेश, अरविंद आदि ने नगर पालिका ईओ सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्य वन संरक्षक प्रशासन उत्तर प्रदेश को शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर में बंदरों का आतंक मचा हुआ है। घरों से चीजों को बंदर उठा ले जाते हैं जिससे नुकसान होता है। इतना ही नहीं उन्हें भगाने पर वह भगाने वालों को दौड़ा लेते हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। घरों में महिलाएं और बच्चे रहते हैं कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसके मद्देनजर नगर में बंदरों को पकड़वाकर उन्हें कहीं बाहर छोड़ दिया जाए ताकि नगरवासी भयमुक्त हो सकें। इस शिकायत का निस्तारण करते हुए बताया गया कि जनवरी 2023 से इस कार्य को वन विभाग से अलग कर दिया गया है और अब यह कार्य नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में आता है। नगर पालिका ही बंदरों को पकड़वाकर उन्हें बाहर छुड़वाएगी। ऐसे में नगर के लोगों ने ईओ से मांग करते हुए कहा कि नगर में वार्ड नंबर 10 और पांच में बंदरों का काफी आतंक है। जिससे वहां रहने वाले लोग परेशान हैं। इन दोनों वार्डों से तो बंदरों को पकड़वाकर उन्हें कहीं बाहर छोड़ा जाए | साथ ही नगर के अन्य मोहल्लों में जहां बंदर आतंक मचाए हुए हैं उन्हें भी पकड़वाया जाए। नगरवासियों की मांग पर ईओ ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है।