जालौन-उरई । शनि धाम पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन श्री कृष्ण के 16 हज़ार 108 विवाह की कथा का वर्णन किया गया | श्री कृष्ण के विवाह की कथा को सुन श्रोता मंत्र मुग्ध होकर झूम उठे।
शनि धाम गुढ़ा नियामतपुर पर शनि जन्मोत्सव के पावन पर्व पर शनि देव मंदिर के महंत बृजेश महाराज की देखरेख में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । कथा के छठवें दिन कथा व्यास रोहित रिछारिया द्वारा भगवान श्री कृष्ण के 16 हज़ार 108 विवाह का वर्णन किया गया जिसमें 16100 कन्याओं को भौमासुर राक्षस के चंगुल से मुक्त करा कर उन्होंने अपनाया । इसके बाद 8 पटरानियों के विवाह का वर्णन किया गया।जिसमें प्रत्येक विवाह की कथा का अलग अलग करके कथा श्रवण कराई गयी। रुक्मणी विवाह की कथा को भी श्रवण कराया गया , जिसको सुनकर पांडाल में बैठे श्रोता मंत्र मुग्ध होकर झूम उठे। अंत में परीक्षित मुन्नी देवी त्रिपाठी द्वारा पूजा अर्चना किया गया | इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।