माधौगढ़- विद्युत एसडीओ के खिलाफ लोगों का गुस्सा बाहर निकल आया है। बहुत दिन से विद्युत विभाग द्वारा लूट खसोट के मामले को नजरअंदाज किया जा रहा था लेकिन अब भ्र्ष्टाचार हद से ऊपर हो गया है। जिसको लेकर जनता और जनप्रतिनिधियों का मूड उखड़ चुका है। एसडीओ के खिलाफ अब आंदोलन ही नहीं किया जाएगा बल्कि उनकी चल अचल संपत्ति की जांच भी लोकायुक्त के माध्यम से करने की बात कही गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास,भाजपा मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह सेंगर और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रिंस द्विवेदी ने संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को बताया की विद्युत एसडीओ के रवैया से नगर और क्षेत्र की जनता पूरी तरह से अधमरी हो चुकी है। अब उनके भ्रष्टाचार का खुलासा होकर ही शांत हुआ जाएगा।
माधौगढ़ में तैनात एसडीओ अभिषेक सोनकर द्वारा उपभोक्ताओं के पहले गलत बिल भेजे जाते हैं। उसके बाद सुधार के नाम पर उनसे पैसों की वसूली की जाती है। गरीबों को भी नहीं बक्शा जा रहा है। कभी विधुत चोरी के नाम पर तो कभी शंट मीटर के नाम पर लोगों से अवैध उगाही की जा रही है। जिसको लेकर दो सैकड़ो लोगों ने एफिडेविट और शिकायती पत्र दिए हैं। बल्कि एई मीटर अनुपम सचान और एसडीओ माधौगढ़ अभिषेक सोनकर का एक लाख रुपया रिश्वत मांगने का ऑडियो तक साक्ष्य के तौर पर लोगों के पास है। जिसे जिलाधिकारी को दिया जाएगा। प्रेस वार्ता करने वाले जनप्रतिनिधियों ने कहा कि एसडीओ महाभ्रष्ट है,जिसकी लोकायुक्त से जांच करायी जाएगी। साथ ही कई बिंदुयों पर विभागीय जांच भी कराई जाएगी। और अगर जल्द ही उच्च अधिकारियों ने एई मीटर अनुपम सचान और एसडीओ माधौगढ़ अभिषेक सोनकर के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की तो जनता गांधी चबूतरा पर बाजार बंद कर आंदोलन करेगी।