उरई | फोन पर अचानक बातचीत का सिलसिला जुडा जो इतना आगे बढ़ गया कि लड़की युवक के मोहजाल में पूरी तरह उलझ गयी | विवाह करने का झांसा दे कर उसने युवती से सम्बन्ध बनाए और विश्वास जीतने के लिए एक मंदिर में गुपचुप शादी भी कर ली पर घर ले जाने के नाम पर चकमा देता रहा | एक दिन पता चला कि उसने कही और सगाई कर ली तो गुस्से में बिफरी युवती ने उससे सवाल कर दिया तो युवक ने सीनाजोरी दिखा ली और उसके साढ़ शादी की बात से मुकर गया | अपना जीवन बर्बाद होते देख युवती उससे पत्नी का अधिकार हासिल करने की लड़ाई लड़ने पर उतर आई तो युवक और उसका बहिनोई उसके पूरे परिवार को गोली मार देने की धमकी पर आमादा हो गया | यह आरोप मौखरी थाना कोतवाली उरई की युवती का है जो उसने पुलिस अधीक्षक को राजाबाबू निवासी ग्राम चाँदनी थाना कोतवाली जालौन के खिलाफ दिए आरोप में लगाए हैं और उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है | फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है |