उरई।
एट थाना क्षेत्र में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर जुआ खेलते हुये 9 लोेगों को रंगे हाथों पकड़ा जिनके पास से 15750 रूपये की कुल नगदी जब्त हुयी।
दीपावली के नजदीक जुआ के फड़ गांव गांव में सजने लगते हैं। इस रिवाज के चलते इन दिनों पुलिस भी जुआरियों की टोह लेने के लिये युद्ध स्तर पर सक्रिय हो जाती है। इसी सक्रियता के नतीजे में आज एट थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर जुआ के फड़ों पर पुलिस की दविश पड़ी।
इस दौरान नत्थू अहिरवार, राजू प्रजापति, गगननाथ चैधरी, एप्पिल चैधरी, मनोज वर्मा और दीपक वर्मा सभी निवासीगण एट व संजय कुमार, धर्मराज और मंगल कुशवाहा निवासीगण अमीटा को जुआ खेलते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया। सभी का जुआ अधिनियम में चालान कर दिया गया।
उधर यह कहा जा रहा है कि जुआरियों के खिलाफ छिटपुट कार्रवाइयां की जाती हैं ताकि थाना पुलिस अधिकारियों को गुमराह कर सके जबकि बड़े पैमाने पर होने वाले जुआ की तरफ पुलिस फटकती भी नहीं है क्योंकि फड़ लगाने वाले माफिया पहले ही थाने में सैटिंग कर चुके होते हैं।