back to top
Sunday, September 8, 2024

पुलिस हिरासत  से फरार लंगड़े फर्जी एस ओ जी दरोगा की दूसरी टांग में भी गोली मार पुलिस ने अपराधियों को दिया कड़ा सन्देश

Date:

Share post:

उरई. एक टांग में गोली लगी होने के वाबजूद कानपुर में हैलेट अस्पताल से सिपाहियों को चकमा दे कर भाग निकले फर्जी एस ओ जी दरोगा को कुठोंद के तेजतर्रार थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने अपने क्षेत्र में एस ओ जी और सर्विलांस के सहयोग से धर दबोचा. इस दौरान दुस्साहसी अपराधियों को कड़ा सन्देश देने के लिए पुलिस ने उसकी दूसरी साबुत टांग में भी गोली मार दी.
जगम्मनपुर निवासी जितेंद्र सिंह परिहार उर्फ़ शैलेन्द्र एस ओ जी का दरोगा बन कर लूटपाट को कई बारदातों को अंजाम दे चुका था. वह औरैया में वान्छित था. इसी दौरान 10 नवम्बर को उरई कोतवाली क्षेत्र में राहिया के पास कोतवाली पुलिस ने एस ओ जी और सर्विलांस के साथ उसे घेर लिया. इस दौरान दुतरफ़ा फायरिंग हुई जिसमें पुलिस के दावे के अनुसार जितेंद्र परिहार एक पैर में पुलिस की गोली से घायल हो कर गिर पड़ा. उसे इलाज के लिए कानपुर में हैलेट अस्पताल ले जाया गया था. इस दौरान उसकी अभिरक्षा में तैनात 2सिपाहियों की लापरवाही से गत सोमवार को वह फिर भाग निकला था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने कई टीमें गठित कर दी थीं.
पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार की शाम कुठोंद थाना क्षेत्र में सूचना मिली कि जितेंद्र बाइक से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास सर्विस रोड पर गोरा रोड के नजदीक बाइक से जा रहा है  जहां उसे घेर लिया गया. पुलिस का कहना है कि जितेंद्र तमंचा लिए था. पुलिस को आता देख उसने फायरिंग कर दी तो पुलिस को जवाबी फायर करना पड़ा जिसमें उसके दूसरे पैर में भी पुलिस की गोली धंस गयी और वह अशक्त हो कर गिर पड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...