जालौन-उरई । सड़क किनारे खंती में लगभग 15 दिन पुराना शव मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रनवां के पास मैदान सिंह कुशवाहा के खेत के समीप खंती में नर कंकाल पड़ा था। मंगलवार की शाम करीब सात बजे खेत से होकर कुछ लोग निकल रहे थे। तभी उनकी नजर नर कंकाल पर पड़ गई। नर कंकाल पड़े होने की सूचना उन्होंने गांव के लोगों और कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल वीरेंद्र पटेल व छिरिया चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने आसपास लापता लोगों के बारे में पूछतांछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए कंकाल का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसे लेकर कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि शव लगभग 15 दिन पुराना लग रहा है। क्योंकि शव पर मांस बचा ही नहीं है। कंकाल भी सूख चुका है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास लापता लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।