उरई।
पुलिस ने आज जिले भर में बैंक, एटीएम, सर्राफा बाजार और अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा चैकसी को परखने का अभियान चलाया।
क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और चैकी प्रभारी ने अपने अपने क्षेत्र में बैंकों में पहुंचकर अलार्म व सीसीटीवी कैमरे चैक किये। देखा कि ये उपकरण सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं या नहीं। इसके बाद शाखा प्रबंधकों से भी उन्होंने इस बारे में बात की।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की सजगता का भी जायजा लिया और उन्हें सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिये। बैंकों के परिसर में संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्तियों को टोक कर उनकी कैफियत ली गयी। साथ ही अनावश्यक रूप से बैंकों में मडरा रहे व्यक्तियों को बैंकों के परिसर से बाहर कराया।