जालौन –उरई | लोकसभा चुनाव की मतगणना सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गया । जिसके तहत डिप्टी एसपी की अगुवाई में छत्रसाल इंटर कॉलेज के मैदान में बलवा नियंत्रण ड्रिल का पुलिस कर्मियों ने अभ्यास किया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईराज राजा के निर्देशन पर डिप्टी एसपी राम सिंह की अगुवाई में छत्रसाल इंटर कॉलेज के मैदान में पुलिस ने बलवा नियंत्रण ड्रिल का अभ्यास किया, जिसमें दो टोलियां बनाई गई । एक तरफ बलवाकारी दूसरे तरफ पुलिस बल थी । बलवा कारी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दंगा करने के लिए लोगों को उकसा रहे थे, पुलिस टीम द्वारा पहले बलवाकारी को समझाया गया, एल आई यू,नागरिक पुलिस, घुड़सवार पुलिस ,डंडा पार्टी के अलावा वीडियो ग्राफी कराकर शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन बलवाकारी शांत नहीं हुए । तब पुलिस ने फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार की तथा आंसू गैस के गोले भी छोड़े लेकिन फिर भी बलवाकारी शांत नहीं होने का नाम ले रहे थे । अंत में पुलिस द्वारा फायरिंग की गई जिसमें कुछ बलवाकारी घायल हुए तथा कुछ की गोली लगने से मौत हो गई । इस दौरान कोतवाल विमलेश कुमार ,अतिरिक्त इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद, एस एस आई शीलवंत सिंह सहित कुठौंद और सिरसा पुलिस के जवान भी मौजूद थे।