माधौगढ़-उरई | काफी दिनों बाद कोतवाली में संवाद स्थापित करने वाला अधिकारी आया है,चार्ज के दूसरे दिन ही कोतवाली में प्रधानों के साथ मीटिंग कर नए कोतवाल पप्पू सिंह ने स्पष्ट कहा कि सिफारिश की वजाय सीधी बात करें। ग़लत बात पर सुनूंगा नहीं और न्याय देने के लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा।
उन्होंने प्रधानों से कहा कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कोशिश करें कि मामले गांव स्तर पर निपट जाएं,ताकि गांव के आम आदमी को कोतवाली और न्यायालय के जंजाल में न फंसना पड़े। उन्होंने प्रधानों से जागरूक नागरिक और समाजसेवी की भूमिका में आने की सलाह दी। ताकि उनकी बदौलत समाज में बदलाव आ सके। उन्होंने महिलाओं के घर छोड़कर जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि इसके पीछे समाज में शिक्षा और जागरूकता का अभाव होना मुख्य कारण है। जिसके लिए वह गांव-गांव और स्कूलों में जाकर महिलाओं और बेटियों को जागरूक करेंगें। उन्होंने सबके सहयोग से थाने को आदर्श थाना बनाने का संकल्प भी लिया। इसके अलावा उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके और स्टाफ़ के द्वारा फरियादियों से मित्रवत व्यवहार ही होगा। इस दौरान समस्त गांव के प्रधान मौजूद रहे।