back to top
Monday, November 11, 2024

पचनद मेले में भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस ने रणनीति 

Date:

Share post:

जगम्मनपुर-उरई । जनपद के प्रसिद्ध स्नान मेला पर्व पर जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रबंधन  और सुरक्षा व्यवस्था के फुल प्रूफ इंतज़ाम के लिए रामपुरा पुलिस ,मंदिर प्रबंध समिति एवं ग्राम प्रधान की संयुक्त बैठक हुई । मेला परिसर का निरीक्षण कर इसकी व्यूह रचना की गयी.
 रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कंजौसा स्थित पांच नदियों के प्रसिद्ध संगम स्थल पर प्रतिवर्ष कार्तिक की पूर्णिमा पर स्नान पर्व एवं दस दिवसीय मेला का आयोजन होता है.इसमें उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश के हजारों श्रद्धालु पंचनद संगम के जल में स्नान कर सिद्ध श्री मुकुंदबन बाबासाहब महाराज के मंदिर में एवं इटावा जनपद की सीमा में पंचनद के तट पर श्री कालेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं । इस वर्ष पंचनद पर इस पर्व  का शुभारंभ 26 नवंबर रविवार की शाम 2ः00 बजे से होगा जिसमें सर्वप्रथम मेला का का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा.तदोपरान्त मंदिर परिसर में अपराह्न 3:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड के उपरांत शाम 6:00 बजे पंचनद यमुना महाआरती का भव्य आयोजन होगा । इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दीपदान करते हुए यमुना जल में प्रज्वलित दीप प्रवाहित करेंगे । रात्रि 8:00 बजे से 27 नवंबर को संगम स्नान पर्व प्रारंभ होने तक भजन संध्या का आयोजन होगा। एसएचओ रामपुरा भीमसेन पोनिया ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ को व्यवस्थित रखने और सुरक्षित स्नान हेतु स्थानीय मंदिर कमेटी के साथ चर्चा कर स्नान घाट एवं मेला ग्राउंड का निरीक्षण करके आवश्यक व्यवस्थाओं पर ग्राम प्रधान एवं मंदिर मेला प्रबंधन कमेटी से वार्ता की । इस अवसर पर महंत सुमेरबन, मेला प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक उदयपाल , राजकुमार निगम चौकी प्रभारी जगम्मनपुर, मनोज सिंह सेंगर प्रधान भिटौरा, रामौतार तिवारी मुनीम , विजय द्विवेदी अंजनी कुमार मिश्रा आदि अनेक प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुनाफ़ाखोरों के स्कूलों को बढ़ावा के लिए सरकारी स्कूलों की बलि

    उरई |  आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय साथियों ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनय करमेरी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट...

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर नवोदितों ने  बाबा साहेब के दर्शन को किया आत्मसात

  उरई | भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत युवा एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में एवं बहुजन महानायक...

*पंचनद मेला महोत्सव 14 नवंबर से ,संगम स्नान 15 को*

        रामपुरा-उरई । उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध एवं पांच नदियों के अनोखे स्थल पंचनद पर सदियों से आयोजित होने...

*किला गेट के सामने मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*

रामपुरा-उरई  । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में किला गेट के सामने संदिग्ध स्थिति में 26 वर्षीय युवक...