उरई।
आॅपरेशन पाताल के तहत जनपद में फरार आरोपियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी है। इस क्रम में बुधवार को नदीगांव पुलिस ने 25 हजार रूपये के एक इनामी को धर पकड़ा।
शंकर सिंह निवासी मुहल्ला कटरा थाना नदीगांव की गिरफ्तारी पुलिस के लिये चुनौती बनी हुयी थी। उसके विरूद्ध उच्च न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था जिसकी अगली सुनवाई 3 अक्टूबर निर्धारित है। इसके पहले उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक ने एक कुशल टीम का गठन किया जिसमें एसओजी और सर्विलांस टीम को भी जोड़ा गया।
साथ ही 25 हजार रूपये का इनाम भी उस पर घोषित कर दिया था। इन कोशिशों के चलते शंकर सिंह को आज गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल गयी।
पुलिस के अनुसार शंकर सिंह अत्यंत शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 19 मुकदमें पहले से दर्ज है।
फरारियों पर भारी पड़ रहा पुलिस का आॅपरेशन पाताल, नदीगांव में हाईकोर्ट का वारंटी दबोचा गया
Date:
Share post: