उरई | जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शासन की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन, हर घर जल परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की अध्ययन प्रगति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सला ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, रामपुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, मढेपुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, कोटा मुस्तकिल ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना व नलकूप आधारित पाइप पेयजल योजना की बिंदुवार समीक्षा करते हुए खराब प्रगति पर एजेंसियों को चेतावनी देते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों में मेन पावर व मशीनरी बढ़ाकर तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी लंबित परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर कार्य कर पूर्ण किया जाए, शासन की प्राथमिकता के कार्य में लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। उन्होंने बीजीसीसी व जीवीपीआर कांट्रैक्टिंग एजेंसियों द्वारा किए जा रहे रोड रेस्टोरेशन का कार्य की गति अत्यधिक धीमी है, जिस पर संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया कि 31 मार्च तक शत प्रतिशत गांव की रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि रोड रेस्टोरेशन का कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण न करने पर संबंधित एजेंसियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रति रुचि न लेने पर दायित्व निर्धारित करते हुए उनके भी विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित किया कि संबंधित एजेंसी के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारियों के साथ प्रतिदिन समीक्षा बैठक करेंगे | साथ ही रोड रेस्टोरेशन में किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन फीडबैक देंगे। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के सभी कम्पोनेंट पर मेन पावर बढ़कर तेजी से कार्य को पूर्ण कराएं साथ ही पेयजलापूर्ति शत प्रतिशत गांव में प्रारंभ करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अधिशाषी अभियंता जल निगम आंचल सहित संबंधित अधिकारी व एजेंसी के पदाधिकारी मौजूद रहे।