लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार एक दिसंबर को कंफर्म डीजी बन जायेंगे। इस बीच उनका नाम अभी से स्थायी पुलिस महानिदेशक बनने के लिये चलने लगा है।
उल्लेखनीय है कि फिलहाल प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक विजय कुमार अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसके पूर्व 1990 बैच के प्रशांत कुमार जो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे चहेते पुलिस अफसर माने जाते हैं, कंफर्म डीजी बन जायेंगे जिसके बाद पैनल में उनका नाम स्थायी डीजी के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता पर राज्य सरकार द्वारा संघ लोक सेवा आयोग को भेज दिया जायेगा।