हमीरपुर। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक बनने के बाद जनपद हमीरपुर आए सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन का जनपद के प्रवेश द्वार पर सहकार भारती एवम् सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया | इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ द्वारा यहां निर्माणाधीन जेल आवासीय परिसर में भवन निर्माण का अवलोकन किया एवम् ठेकेदार से समय से कार्य को पूरा करने को कहा | बाद में सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों को बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ को शासन द्वारा निर्माण एजेन्सी की मान्यता प्रदान की गयी। संस्था मानकीकृत तथा राजकीय निर्माण एजेन्सी के रूप में अधिकृत है। प्रदेश में 35 निर्माण प्रखण्डों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निर्माण कार्य सम्पादित कराए जाते है। जनपद हमीरपुर में ड्रग वेयर हाउस का निर्माण किया जा रहा है
निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में सहकारी समितियां की महत्वपूर्ण भूमिका है. सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं ,पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों एवं निर्बल वर्ग के लोगों की आर्थिक उत्थान में अच्छा कार्य हो रहा है . उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जे.पी.एस राठौर के प्रयास से प्रदेश मे सहकारी समितियों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने हेतु व्यापक सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें सभी समितियों में नए सदस्य बनाए गए |
इस मौके पर जिला सहकारी बैंक लि हमीरपुर के उप सभापति संतोष गुप्ता , सहकार भारती के जिला अध्यक्ष राम मूरत सिंह , जिला संगठन प्रमुख जी सी द्विवेदी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवराज सिंह , जिला मंत्री जितेंद्र सिंह परमार , राम किशोर , नंदराम सिंह , धीरज साहू , शैलेंद्र सिंह ब्रजेश त्रिपाठी उपस्थित रहे |