उरई |
तहसीलदार/सचिव विधिक सेवा समिति तहसील कालपी ने विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रमों के सम्बंध में बताया कि सचिव/न्यायाधीश कार्यालय जिला सेवा प्राधिकरण, जालौन स्थान उरई के पत्र दिनांक 19.12.2023 के द्वारा माह जनवरी 2024 में विधिक सेवा कार्यक्रमों/विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील कालपी के ग्राम करमचन्दपुर के प्राथमिक विद्यालय में दिनांक 01.01.2024 को सायं 04:00 बजे “द डे ऑफ गर्ल चाइल्ड” एवं महिलाओं के सशक्तिकरण व कल्याण योजनाएं । कोविड-19 वायरस महामारी से बचाव के उपाय एवं पीड़ितों को विधिक सहायता के विषय पर एवं तहसील कालपी के ग्राम नसीरपुर के प्राथमिक विद्यालय में दिनांक 09.01.2024 को सायं 04:00 बजे “बालिकाओं के जन्म एवं शिक्षा का अधिकार / बच्चों को दूरदर्शन एवं इन्टरनेट के दुष्परिणाम की जानकारी / सर्वाइकल कैंसर से बचाव’ के विषय पर आयोजन किया जाना है।