उरई (सू०वि०)।
मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने बताया कि जिला एकीकरण समिति जालौन की सम्पन्न बैठक दिनांक 28.08.2023 में लिए गए निर्णय के अनुसार दिनांक 19 नवम्बर 2023 से 25 नवम्बर 2023 तक “कौमी एकता सप्ताह” पर तिथिवार आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि *दिनांक 19 नवम्बर 2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे* “राष्ट्रीय अखण्डता दिवस” पर वीरांगना लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर पूर्वाह्न 10:00 बजे शोभा यात्रा कोंच बस स्टैण्ड से मुख्य मार्ग होते हुए वीरांगना लक्ष्मी बाई तिराहा स्टेशन रोड पर समाप्त होगी। धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिकता विरोधी और अहिंसा विषयो पर विचार गोष्ठी तथा स्वंयसेवी संस्था भारत जन सेवा फाउंडेशन (अपनी रसोई) उरई द्वारा फल वितरण, *दिनांक 20 नवम्बर 2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे* “अल्पसंख्यक कल्याण दिवस” के अवसर पर पूर्वाह्न 10:00 बजे टाउन हॉल उरई से अल्प संख्यक छात्रों की शोभायात्रा जो मुख्य मार्ग बजरिया होते हुए रहमानिया मदरसा बल्लभ नगर उरई में समाप्त होगी, *दिनांक 21 नवम्बर 2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे* “भाषाई सदभावना दिवस” के अवसर पर प्रत्येक क्षेत्र के लोग एक दूसरे की भाषाई धरोहर को समझ सके इस हेतु संस्कृत महाविद्यालय उरई में साहित्यिक समारोह का आयोजन किया जाएगा, *दिनांक 22 नवम्बर 2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे* मुख्य आयोजक अध्यक्ष जिला पंचायत/जिला एकीकरण समिति जनपद जालौन के नेतृत्व में “कमजोर वर्ग दिवस” के अवसर पर वीरांगना लक्ष्मीबाई तिराहा टाउन हॉल स्टेशन रोड उरई से विशाल शोभायात्रा प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग होते हुए वीरांगना झलकारी बाई के कोंच बस स्टैण्ड स्थित उनके छायाचित्र/मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाना तथा वीरांगना झलकारी बाई के जीवन एवं कृतित्व पर विचार गोष्ठी सभा का आयोजन एवं कमजोर वर्ग के उत्थान पर चर्चा तथा स्वयं सेवी संस्था भारत जन सेवा फाउंडेशन (अपनी रसोई) उरई द्वारा फल वितरण, *दिनांक 23 नवम्बर 2023 पूर्वाह्न 10:00 बजे* “सांस्कृतिक एकता दिवस” के अवसर पर विविधता में एकता की भारतीय परम्परा को प्रस्तुत करने और सांस्कृतिक संरक्षण तथा अखण्डता को बढ़ावा देने के लिए राजकीय इण्टर कॉलेज उरई के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, *दिनांक 24 नवम्बर 2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे* “महिला दिवस” के अवसर पर भारतीय समाज मे महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर महिला दिवस का आयोजन, *दिनांक 25 नवम्बर 2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे* “संरक्षण दिवस” के अवसर पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देने के लिए बैठक का आयोजन, *दिनांक 25 नवम्बर 2023* को अध्यक्ष जिला पंचायत/जिला एकीकरण समिति जनपद जालौन के नेतृत्व में राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के आडिटोरियम में मध्यान्ह 12:00 बजे “विभूति सम्मान समारोह एवं दिवाली नृत्य गायन का आयोजन” नामित कार्यक्रम का आयोजन मंडल द्वारा किया जाएगा।