उरई | श्री रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समिति के तत्वावधान में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को भव्य व दिव्य बनाने का प्रयास चल रहा है अयोध्या से आए अक्षत का वितरण शुरू हो गया है जिसमें लोगों से 22 जनवरी को उरई नगर को अयोध्यामय बनाने व घर घर दीपावली मनाने की अपील की गयी ।
नगर मे मंगलवार की सुबह रामभक्त अपनी अपनी बस्ती मे एकत्रीकरण के स्थान पर इकट्ठा हुए। इस दौरान अयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत के घर-घर वितरण का श्रीगणेश किया। राम भक्तों ने श्रीराम बस्ती,भरत बस्ती,अम्बेडकर बस्ती,प्रहलाद बस्ती में श्रीराम जय राम, जय जय राम का नाद करते हुए श्रीराम जन्मभूमि भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण स्वरुप श्रीअयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत घर घर पहुचाए। रामभक्तों से अपील की गई कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम स्थित श्रीराम मंदिर में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस दिन आप सभी लोग अपने घर मे दीपावली मनायें व उरई को अयोध्या बनाएं | अपने घर के मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
पूजित अक्षत वितरण के अवसर पर नगर समन्वयक राघवेन्द्र परिहार सह समन्वयक बलवीर सोनी , खंड चार के प्रमुख संतोष गुप्ता , भरत बस्ती से पुरुषोत्तम गुप्ता , नीलम सोनी , शिवम राजपूत , गोपाल बस्ती से अनिल चतुर्वेदी सहित सैकडों की संख्या मे रामभक्त उपस्थित रहे।।