उरई l श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे विश्व में राम नाम की गूँज हो रही है | जहां देखो वहां प्रभु राम नाम गूंज रहा है | इसी क्रम में गत दिवस नगर में बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने श्री राम नाम की मानव श्रृंखला बनाई l से ले कर बच्चों में उत्साह देखते बन रहा था | अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में वातावरण राममय हो गया है | लोग नवाचार करते हुए इस भक्ति पूर्ण अभियान में अनेक प्रयोग कर रहे हैं | इस श्रृंखला में विद्यार्थियों ने यह मानव श्रृंखला बनाई जिसमें श्री राम नाम की आकृति को उकेरा गया | विद्यालय के प्रबंधक इं० अजय इटौरिया ने बताया कि ऐसे नवाचारों के द्वारा बच्चों के अंदर श्री राम जी के बारे में सोचने और समझने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है जिससे उन्हें श्री राम की कथाओं को सुनने , पढ़ने से उनके पुरुषार्थ और जीवन के बारे में पता चलता है | साथ ही श्री रामचंद्र जी के व्यक्तित्व का अनुसरण कर अपने घर , परिवार , समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करने की प्रेरणा मिलती है |
इस अवसर पर समिति के नगर समन्वयक राघवेंद्र परिहार ने कहा कि भगवान श्री राम का दिव्य मंदिर ईट और गारे की बनी हुयी इमारत नहीं है अपितु यह 495 वर्षों का हमारे पूर्वजों के सतत संघर्ष का परिणाम है जो आज हम स्वच्छंद वातावरण में भव्य और दिव्य धाम को देख रहे हैं |
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरमैन श्रीमती सुविधा इटौरिया, प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखंडे , उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी , जूनियर प्रधानाचार्य नीतू सिंह , देवेश पाठक, मनीष गुप्ता, सुरेंद्र नारायण निरंजन, पुरषोत्तम पुरवार, गोविंद सिंह, के के चतुर्वेदी अनमेश मोहन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |