back to top
Monday, December 2, 2024

पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए अक्टूबर से पदयात्रा करेंगे राजा बुंदेला,…..आयोजन की तैयारियों को लेकर बुंदेलखंड का दौरा शुरु

Date:

Share post:

 

 

 

चित्रकूट l पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर अक्टूबर महीने में जनजागरूकता अभियान की शुरुवात पदयात्रा से होगी l कार्यक्रम की योजना को लेकर फिल्म अभिनेता और संयोजक राजा बुंदेला ने जिले में समाज के विभिन्न वर्गों से भेंटकर जनसमर्थन जुटाया l

लोनिवि निरीक्षण गृह कर्वी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार   संकल्पित है l सरकार ने एक्सप्रेस-वे, डिफेन्स कारीडोर, हर घर नल जल से लेकर तमाम विकास परक कार्य किए है l लेकिन समग्र विकास के लिए जरूरी है बुंदेलखंड राज्य l सौ बीमारियों का एक इलाज और वह है पृथक बुंदेलखंड राज्य l छोटे राज्यों को बनाने का श्रेय भाजपा को ही है l भाजपा के चुनावी एजेंडे में भी पृथक बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा शामिल रहता रहा है l पृथक राज्य को लेकर स्व. शंकरलाल मेहरोत्रा के समय में लगभग डेढ़ दशक पहले तमाम जनांदोलन हुए l रेले रोंकी गई, चक्काजाम हुए, विधानसभा मे पर्चे फेंके गये और हिंसक आंदोलन हुए l अब केवल इस आंदोलन को वैचारिक रूप से तेज करने की जरूरत है l इसी विचार क्रांति को लेकर और व्यापक जनसमर्थन जुटाने के लिए अक्टूबर महीने में पद यात्रा की शुरुआत होगी l पहले झांसी मंडल मे पदयात्रा होगी इसके बाद जनवरी या फ़रवरी में चित्रकूटधाम मंडल मे पदयात्रा का दौर चलेगा l अक्टूबर महीने में होने वाली पदयात्रा की तैयारियों और जनसम्पर्क के लिए बुंदेलखंड का दौरा शुरु किया गया है l 23 से 29 अगस्त तक बुंदेलखंड का दौरा करके समापन झांसी में मेजर ध्यानचंद्र की जयंती पर किया जाएगा l इस दौरान मेजर ध्यानचंद्र के पुत्र अशोक ध्यानचंद्र भी मौजूद रहेंगे l राजा बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखंड के दौरे में समाज के विभिन्न वर्गों से भेंट कर जनसमर्थन जुटाया जाएगा l

अपनौ बुंदेलखंड ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश सक्सेना नोयडा ने बताया कि अक्टूबर महीने में होने वाली पदयात्रा में उनकी पूरी टीम राजा बुंदेला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेगी l इसके अलावा बुंदेलखंड विकास परिषद दिल्ली, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा, बुंदेलखंड यूथ आर्गनाईजेशन,बुंदेलखंड विकास सेना ललितपुर, बुंदेलखंड युवा मोर्चा समेंत लगभग एक दर्जन संगठन साथ चलेंगे l साथ ही साधु -संत, व्यापारी, किसान, अधिवक्ता और समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रहेगी l

गत दिवस देर शाम जिले में पहुंचे फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला का भरतकूप बार्डर पर बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह की अगुवाई में स्वागत हुआ l इस दौरान कर्वी माफ़ी प्रधान बद्री सिंह, वीपी पटेल, जानकी शरण गुप्ता, अंकित पहारिया आदि मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...