जालौन-उरई । नववर्ष के बारहवे दिन बजरंग बस्ती के रामभक्तों ने मुहल्ला हिरदेशाह व धर्मशाला में अयोध्या से आये पूजित अक्षत पत्रक व राम मंदिर के चित्र वितरित किये। हिन्दू माताओ बहनों व भाइयो को अयोध्या से आये पूजित अक्षत देकर उन्हें राम लला के दर्शनों के लिए निमंत्रित कर उनसे आग्रह किया कि 22 जनवरी को अपने घर के समीप के मन्दिर में अखण्ड रामायण पाठ सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा रामरक्षास्तोत्र का पाठ करे व विजय मन्त्र श्री राम जयराम जय जय राम का कीर्तन करे। सभी लोग अपने अपने घरों में दीपावली जलाए जालौन को अयोध्या बनाये।व 21जनवरी को द्वारकाधीश मन्दिर से निकलने वाली भगवान राम की शोभा यात्रा में सम्मलित होकर अपने जीवन को धन्य बनाये।इस मौके पर बजरंग बस्ती के संयोजक त्रिलोकी नाथ गुप्ता सह संयोजक शशिकांत वर्मा नगर सह संयोजक अखिलेश गुप्ता इन्द्रजीत सिंह गुर्जर निक्कू महेंद्र राठौर सन्तोष राठौर धीरज प्रजापति पालक सीताराम हूंका गोपाल जी गुप्ता राहुल यादव वासु विश्नोई दिनेश लोहिया ने रामभक्तों के साथ अक्षत पत्रक व चित्र वितरित किये।