रामपुरा-उरई।
विकास खंड परिसर में रामचरित मानस का अखंड पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका समापन हवन और भंडारे के साथ हुआ। ब्लाॅक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर द्वारा क्षेत्र के लोगों की खुशहाली के लिये कराये गये इस धार्मिक आयोजन के भंडारे में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुये।
विकास खंड रामपुरा परिसर से सटे राजा के बाग में स्थित मंदिर में विराजमान हनुमान जी को समर्पित अखंड रामचरित मानस पाठ का श्रीगणेश शनिवार को दोपहर बाद हुआ था जो अनवरत 24 घंटे तक चला और अगले दिन रविवार को इसका समापन हुआ। जिसके बाद हवन कराया गया जिसमें ब्लाॅक प्रमुख अजीत सिंह ने अपने परिवारजनों के साथ पूर्ण आहुति दी। तदुपरांत भंडारा में शामिल होकर प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व सैंकड़ों अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने शामिल होकर प्रसाद चखा