back to top
Friday, September 20, 2024

कनाडा में गूंजी राणा प्रताप की शौर्य गाथा , जालौन के सपूत श्याम सिंह ने की अगुआई

Date:

Share post:

 

 

ओटावा | खालिस्तानियों के गढ़ में तब्दील होते जा रहे कनाडा में भारत माता के कुछ दिलेर सपूत अपनी संस्कृति की धाक कायम करने में लगे हैं जिनके क्रियाकलापों की जानकारी हमें रोमांच से भर देती है | जालौन जिले के लोगों को इन बहादुरों से इसलिए परिचित होना चाहिए कि इस मुहिम की अगुआकार का नाता इसी जनपद से है |

कनाडा में क्षत्रिय कल्याण संघ (Kshatriya Welfare Association Canada), प्रवासी भारतीय राजपूतों की एक सांस्कृतिक संस्था है |  इस संस्था ने गत 11 मई  2024 को Brampton में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया  जो तीसरी बार हुआ। इस उत्सव के दौरान, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए  कार रैली का आयोजन किया गया , जिसमें सैकड़ो लोगों  ने भाग लिया । महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर, महाराणा प्रताप के झंडों के साथ ढोल के बीच हर हर महादेव, जय जय श्री राम, जय महाराणा  के नारे लगा कर जश्न मनाया गया। यह उत्सव ब्राम्पटन के  हिंदू सभा  मंदिर में हुआ, जहां Deputy General of कांसुलेट K. P Singh , ओंटारियो में मंत्री  Deepak Anand और Graham McGregor अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

इस मौके पर महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार लक्ष्य राज सिंह जी मेवाड़ ने भी विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बधाई सन्देश भेजा !

4 घंटे के इस कार्यक्रम मे छोटे बच्चों ने भी भाग लिया | संगठन के संस्थापक सदस्य श्याम सिंह भदौरिया जो कि मूल रूप से जालौन जिले के गढ़गवां गाँव के निवासी हैं और आई आई टी इंजीनियर हैं उन्होंने बताया कि इन आयोजनों  के माध्यम से हम अपने  बच्चो को अपनी संस्कृति से जोड़ने के प्रयास करते है। क्षत्रिय कल्याण संघ का उद्देश्य है कि हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक मंच स्थापित करें  ताकि वे हमारी संस्कृति को सीखें और हमारे पूर्वजों का  अनुसरण करते हुए  हमारी विरासत को भी आत्मसात करें । इस प्रक्रिया को सतत बनाये रखने  के लिए संस्था के अन्य मुख्य सदस्य भारत सिंह राठौर , हरनाम सिसोदिया , अभिषेक तंवर , सूबे चौहान , कमल तोमर , शुभ राठौर , शिवानी राणा , पवन कुटलेरिया, संदीप तंवर, अनंत हाड़ा, किरंजित सिंह, विवेक जादौन, गजेंद्र राठौड़ आदि मिलकर साथ काम कर रहे हैं  ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...

उरई: पहलवानों ने लगाए दांव, एक-दूसरे को चटाई धूल, रोमांचित हुए दर्शक

    उरई। बुढ़वा मंगल के दूसरे दिन जय महावीर समिति की ओर से आयोजित दंगल की शुरुआत सदर विधायक...