उरई।
राशन ठेकेदार का माल लेकर फरार हुये ट्रैक्टर वाले के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
विवरण के अनुसार कोतवाली उरई के ग्राम रगेदा निवासी ओमप्रकाश द्विवेदी बी5 कंपनी में ठेकेदार हैं जो जिले से हमीरपुर जिले के सभी ब्लाॅकों में राशन पहुंचाने का कार्य करते हैं। गत 16 सितंबर को उन्होंने कंपनी की जालौन स्थित गोदाम से 136 बोरी माल उठाया। यह माल लेकर उनके मकान में रहने वाला पुष्पेंद्र द्विवेदी और उसका साथी पवन अहिरवार निवासीगण ग्राम गंुदेला जिला हमीरपुर अपने ट्रैक्टर से लेकर राठ में उतारने के लिये रवाना हुये थे। उनके साथ हमारा भी एक व्यक्ति कैलाश पाल निवासी मेहलुआ थाना समथर था जिसे दोनों ने मारपीट कर उरई में ही उतार दिया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये।
प्रदीप द्विवेदी के मुताबिक पुष्पेंद्र द्विवेदी अपराधी किस्म का व्यक्ति है। जिसके खिलाफ हमीरपुर के मुस्करा थाने में लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। उक्त दोनों गोदाम से हमारी दूसरी फर्म के लेटरपेड, चैकबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड भी चुराकर ले गये हैं।
प्रदीप द्विवेदी के अनुसार वे घटना के तत्काल बाद जालौन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिये गये थे। लेकिन वहां उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद वे एसपी से मिले जिनके निर्देश पर सीओ जालौन ने मामले की छानबीन की और प्रथम दृष्टया घटना सही प्रतीत होने पर मुकदमा लिखने के लिये जालौन कोतवाली को आदेशित कर दिया। फिर भी जालौन कोतवाली में रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। सोमवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनसे इसकी फरियाद की तो उन्होंने कहा कि वे जिलाधिकारी से वार्ता करके ही कोई कदम उठायेंगे। पुलिस की इस टाल मटोल से पीड़ित प्रदीप द्विवेदी को लाखों रूपये के माल की चपत में भटकना पड़ रहा है जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।