उरई।
थाना समाधान दिवस पर मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने फरियादियों की समस्यायें गंभीरतापूर्वक सुनी और निश्चित समयावधि में उनकी शिकायतों के निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त की गयीं जमीनी विवाद की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाये। राजस्व और पुलिस की टीम गठित करके मौके पर भेजी जाये और प्रार्थना पत्र का निश्चित समयावधि में ईमानदारी से निस्तारण किया जाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जालौन सुरेश कुमार पाल, क्षेत्राधिकारी पुलिस जालौन रविंद्र गौतम, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी आदि उपस्थित रहे।
जमीनी विवाद के लिये राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर करें जांच, डीएम की हिदायत
Date:
Share post: