back to top
Monday, November 11, 2024

अमन ग्रुप के  नये प्रतिष्ठान टूर एण्ड ट्रेवल्स का फीता काटकर उदघाटन

Date:

Share post:

 

 

उरई । बीस से अधिक देशों तक पहुंचाएगा अमन ग्रुप का नया प्रतिष्ठान टूर एण्ड ट्रेवल्स। गुरुवार की शाम गोपालगंज के पास महाराजा बैड के ऑफिस के पास अमन ग्रुप के टूर एंड ट्रेवल्स का उदघाटन मुख्य अतिथि सुविधा इटौरिया चेयरमैन एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल एवं डॉo स्वयंप्रभा दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा फीता काट कर किया गया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला शक्ति प्रभारी सुमन सिंह व जरका सिद्धिकी उपस्थित रहीं  । व्यवस्थापक के रूप डॉ ममता स्वर्णकार का विशेष सहयोग रहा।

सामाजिक कार्यकर्त्ता अलीम सर ने इस अवसर पर बताया कि यह प्रतिष्ठान अभी विदेशों के मुख्य 35 स्थानों तक पूर्ण सुरक्षा के साथ सम्बंधित पर्यटक को  पहुचायेगा। वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने अमन खान व इस कम्पनी की ऑनर जरका सिद्दीकी  को हार्दिक शुभकामनाएं दी। सामाजिक कार्यकर्त्ता अलीम सर , ऑनर जरका सिद्धिकी  ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षाविद अशोक राठौर, रमाकांत द्विवेदी, संजय गुप्ता,अखिलेश नगाईच , शत्रुघन, जयनारायण चंसोलिया, आलोक खरे,जावेद अंसारी , सुशील राजपूत , संजय श्रीवास्तव,विनय गुप्ता,जलज सक्सेना,प्रार्थना द्विवेदी,शांतिस्वरूप महेश्वरी,संतोष प्रजापति, बॉबी आलम,अकरम मिठूठू लाल आतिशबाज, शाबू कुरैशी, जफ़र मंसूरी,महावीर तरसौलिया, युद्धवीर कंथरिया,अकील ठेकेदार, रिहान सिकी, शालिनी श्रीवास्तव, सुजाता सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुनाफ़ाखोरों के स्कूलों को बढ़ावा के लिए सरकारी स्कूलों की बलि

    उरई |  आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय साथियों ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनय करमेरी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट...

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर नवोदितों ने  बाबा साहेब के दर्शन को किया आत्मसात

  उरई | भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत युवा एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में एवं बहुजन महानायक...

*पंचनद मेला महोत्सव 14 नवंबर से ,संगम स्नान 15 को*

        रामपुरा-उरई । उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध एवं पांच नदियों के अनोखे स्थल पंचनद पर सदियों से आयोजित होने...

*किला गेट के सामने मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*

रामपुरा-उरई  । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में किला गेट के सामने संदिग्ध स्थिति में 26 वर्षीय युवक...