उरई । बीस से अधिक देशों तक पहुंचाएगा अमन ग्रुप का नया प्रतिष्ठान टूर एण्ड ट्रेवल्स। गुरुवार की शाम गोपालगंज के पास महाराजा बैड के ऑफिस के पास अमन ग्रुप के टूर एंड ट्रेवल्स का उदघाटन मुख्य अतिथि सुविधा इटौरिया चेयरमैन एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल एवं डॉo स्वयंप्रभा दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा फीता काट कर किया गया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला शक्ति प्रभारी सुमन सिंह व जरका सिद्धिकी उपस्थित रहीं । व्यवस्थापक के रूप डॉ ममता स्वर्णकार का विशेष सहयोग रहा।
सामाजिक कार्यकर्त्ता अलीम सर ने इस अवसर पर बताया कि यह प्रतिष्ठान अभी विदेशों के मुख्य 35 स्थानों तक पूर्ण सुरक्षा के साथ सम्बंधित पर्यटक को पहुचायेगा। वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने अमन खान व इस कम्पनी की ऑनर जरका सिद्दीकी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। सामाजिक कार्यकर्त्ता अलीम सर , ऑनर जरका सिद्धिकी ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षाविद अशोक राठौर, रमाकांत द्विवेदी, संजय गुप्ता,अखिलेश नगाईच , शत्रुघन, जयनारायण चंसोलिया, आलोक खरे,जावेद अंसारी , सुशील राजपूत , संजय श्रीवास्तव,विनय गुप्ता,जलज सक्सेना,प्रार्थना द्विवेदी,शांतिस्वरूप महेश्वरी,संतोष प्रजापति, बॉबी आलम,अकरम मिठूठू लाल आतिशबाज, शाबू कुरैशी, जफ़र मंसूरी,महावीर तरसौलिया, युद्धवीर कंथरिया,अकील ठेकेदार, रिहान सिकी, शालिनी श्रीवास्तव, सुजाता सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।