उरई।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर राठ रोड स्थित उदासी में लिपटे रहने वाले वृद्धाश्रम को आज सदर विधायक और डीएम, एसपी ने पहंुचकर गुलजार कर दिया। सदर विधायक गौरीशंकर, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने इस दौरान बुजुर्गों को पष्पगुच्छ भेंट करके शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया तो भावातिरेक में उनकी आंखें नम हो गयीं। उन्हें अंग वस्त्र और चश्में भी भेंट किये गये।
इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि परिवार और समाज को बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिये तभी उनकी बरक्कत होगी। नयी पीढ़ी को ऐसे संस्कार दिये जायें जिससे वह हमेशा अपने बड़ों का आदर करने के लिये प्रेरित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पांच बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया। उन्होंने बुजुर्गों से कहा कि आप जैसे उत्तरदायी मतदाताओं की ही बदौलत दुनिया में हमारे लोकतंत्र का अलग ही नाम है और सारी दुनिया हमारे लोकतंत्र को विस्फारित नेत्रों से देखती है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य मेलों के आयोजन की भी व्यवस्था बनायी जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्मा और जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।
वृद्धाश्रम में सन्नाटा तोड़ने को डीएम, एसपी संग पहुंचे सदर विधायक, माहौल किया गुलजार
Date:
Share post: