back to top
Monday, December 2, 2024

दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद लीग का सदर विधायक ने किया शुभारम्भ

Date:

Share post:

 

 

उरई। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता (उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग) के दो दिवसीय आयोजन का उ‌द्घाटन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने इन्दिरा स्टेडियम में जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड का फीता काट कर किया। उक्त शुभ अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आयी हुयी टीमों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि “भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं में सवसे प्रमुख खेलो इण्डिया के अन्तर्गत ग्रामीण युवाओं में खेल की भावना जागृत करना है, प्रत्येक ग्रामीण बच्चे को एक खेल को अंगीकार करके सार्थक जीवन जीने हेतु प्रेरित किया।”

 

कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथियों का रवीन्द्र कुमार पटेरिया जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने माल्यार्पण, बैच अलंकरण, कैप अलंकरण एवं बुके भेट कर, स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ गिरीश चतुर्वेदी नगर अध्यक्ष भाजपा, अरविन्द परिहार नगर मंत्री एवं सूर्य नायक अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा एवं पीटीआई एवं निर्णायक के रूप में  राकेश यादव, एथलेटिक प्रशिक्षक स्टेडियम, मुकेश भारतीया तैराकी, प्रशिक्षक स्टेडियम, महेन्द्रनाथ पटेल पी०टी०आई० ज०ई० कालेज उरई, राजेश चन्देल पीटीआई जखा इण्टर कॉलेज जालौन, मिथलेश सिंह पी०टी०आई०, बलराम सिंह चौहान पी०टी०आई० बुन्देलखण्ड इ०का० माधौगढ़, जीशान मोहम्मद जिम्नास्टिक प्रशिक्षक, ओमकार महेवा पीटीआई, पुष्पेन्द्र कुमार धुरिया, सर्वोदय इण्टर कॉलेज उरई, सुरेन्दर कॉर इन्दिरा स्टेडियम कोंच एवं विभाग के श्री प्रकाश सिंह कुशवाहा, श्रीमती अर्चना प्रजापति, विशाल कुशवाहा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, अशोक कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक एवं अवनीन्द्र कुमार ओझा प्रबन्धक, राज्य युवा व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र उरई आदि ने सिराजुद्दीन जिला क्रीडा अधिकारी जालौन के नेतृत्व में फील्ड आदि की व्यवस्था देखी | कार्यक्रम का संचालन मैराज अहमद खान वरिष्ठ सहायक प्रा०वि०द० ने किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...