उरई । जन औषधि केंद्र जन साधारण के लिए वरदान है। यहां 500 से ऊपर उच्च गुणवत्तापूर्ण दवाएं बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर उपलब्ध हैं। जन औषधि केंद्र पर पहुंचने के पूर्व दवाओं को विश्व स्वास्थ्य संगठन जीएमपी, सीजीएमपी, एनएबीएल टेस्ट से होकर गुजरना होता है। यानी यहां उपलब्ध दवाएं काफी उच्च गुणवत्तायुक्त व बेहद सस्ती होती हैं। लोग अपनी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से बचा सकते हैं। गंभीर रोग से ग्रसित लोग के लिए बड़ी बचत का माध्यम है प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र। उक्त बातें मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी के पास स्थित जन औषधि केंद्र पर कहीं।निरीक्षण में जन औषधि केंद्र की गुणवत्ता ठीक पाई गई। इस दौरान स्टोर के संचालक ऋषभ बाजपेई ने विधायक को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ आरके मौर्य,सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन के अलावा जन औषधि केंद्र में कार्यरत फार्मासिस्ट प्रांजुल पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।