उरई. स्थानीय वृद्ध आश्रम में सर्दी से बचाव के लिए इसमें रह रहे बुजुर्गों को 121 स्वेटर सद्भावना एकता मंच जनपद के संरक्षक हाजी अकील अहमद अमन रॉयल के हाथों से वितरित किये गए.इस अवसर पर अमन अल्पसंख्यक सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती नूर फातिमा ने कहा कि पुण्य कार्य के लिए समाजसेवियों को आगे आना चाहिए.जन सेवा और ऊपर वाले की सार्थक आराधना के लिए नौजवानों को अपने बड़े बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे खुद भी समय-समय पर वृद्ध आश्रम के संवासियों का सहयोग करती रहेगी. संस्था के उपाध्यक्ष अलीम सर ने वचन दिया कि वृद्ध आश्रम में किसी को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.हम आगे आकर अपने बुजुर्गों का सहयोग करते रहेंगे. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण दास बाबानी ने भी अपने विचार प्रकट कर सहयोग देने का आश्वासन दिया. संस्था में सहयोग करने वाले समाजसेवी अकील अंसारी, महावीर तरसोलिया,वृद्ध आश्रम के मैनेजर सत्यवान जी ने सभी का आभार प्रकट किया.संस्था की महामंत्री डॉ ममता स्वर्णकार स्वर्णकार जी ने सफल संचालन कर व्यवस्था में सहयोग किया.