उरई.जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सम्पन्न हुई। उद्योग बंधु व व्यापार बंधु द्वारा उठाए जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उद्योग बंधु की बैठक में लोक निर्माण विभाग प्रथम अधिशाषी अभियंता अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों को नियमानुसार निस्तारण करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उद्यमियों द्वारा कहा गया कि औद्योगिक क्षेत्र के फीडर को अलग किया जाए या काशीराम कॉलोनी तक जो विद्युत की लाइन आई है उससे संयोजन मिल जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 3 अक्टूबर तक यह प्रकरण निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। औद्योगिक आस्थान कोंच तथा घरेलू कनेक्शन एक ट्रांसफार्मर होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत समस्या ट्रिपिंग आदि समस्या उत्पन्न होती है 15 नवंबर से पहले समस्या का निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। फैक्ट्री एक्ट पंजीकरण के लिए समस्त उधमियों को अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में एक वर्कशॉप का आयोजन कराया जाए। उन्होंने दुग्ध विकास को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दुग्धसला विकास एवं दुग्ध उत्पाद प्रोत्साहन नीति के अनुसार जनपद स्तर पर इस नीति के अंतर्गत किए जा रहे क्रियाकलापों का पीपीटी बनाकर समस्त उद्यमियों को प्रस्तुत करें जिससे योजना से लाभांवित किया जा सके। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यापार बंधु व उद्योग बंधु की समस्याओं का समय रहते निस्तारण किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, सीओ सिटी गिरिजा शंकर त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव सहित उद्योग बंधु व व्यापार बंधु आदि मौजूद रहे।