उरई | परमार्थ संस्था के द्वारा किये गए जल संरक्षण के कार्यो को रखने के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में डॉ संजय सिंह को आमंत्रित किया गया है | यह पहला अवसर है जब बुन्देलखण्ड जैसे क्षेत्र से कोई व्यक्ति अपने कार्यों का प्रस्तुतीकरण हाउस ऑफ़ लार्डस में देगा |
संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस दौरान संजय वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे तापमान, बाढ़ , सूखा और उनके कारणों एवं समाधान पर सम्मति देंगे | राजस्थान के बारां जिले में जहाँ पर वर्ष 2002-2005 के दौरान हुए सूखे और अकाल के कारण इलाका पूरी तरह से जंगल विहीन और नंगे पहाड़ियों जैसा हो गया था , उस इलाके को हरा-भरा करने के लिए रिवाईवल ऑफ़ बारां में परमार्थ संस्था ने अभिनव प्रयोग किया है | इन प्रयोगों के किये गए अनुभवों को वे हाउस ऑफ़ लार्डस में ब्रिटिश सांसदों के साथ साझा करेंगे |
इस कार्यक्रम की मुख्य आयोजिका मिनी जैन ने बताया कि इस दौरान ब्रिटेन के मंत्री, सांसद एवं विशेष तौर से आमंत्रित विशेषज्ञ अतिथि उपस्थित रहेंगे |