कुठौंद-उरई | ग्राम जहटौली में चल रही भागवत कथा के दौरान कानपुर से आई सपना सेंगर ने धार्मिक गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया | बता दे कि माँ अम्बे जागरण पार्टी की संचालिका सपना सेंगर कानपुर ने जहटौली में शिव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत महा पुराण कथा के दौरान स्वामी रामप्रकाश द्विवेदी के सानिध्य में आज धार्मिक भजन और गीतों को गाकर भागवत में बैठे सभी श्रोताओं को राधे राधे बोल श्याम आएंगे जैसे धार्मिक गीत गाकर मंत्र मुग्ध कर दिया |
सपना सेंगर को सुनने के लिए इतनी भीड़ उमड़ी कि मौके पर शांति व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस को सर्दी के मौसम में काफी पसीना बहाना पडा |