*
पंचनद : चंबल म्यूजियम द्वारा आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के दूसरे दिन चौरेला ग्राउंड पर सिंडौस उत्तर प्रदेश और सरसई मध्य प्रदेश के बीच क्रिकेट मैच हुआ। सरसई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सिंडौस ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान से 104 रन बनाए। सिंडौस टीम के चंद्रकांत ने 50 रन बनाए जवाब में उतरी सरसई टीम ने 9.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान से मैच में जीत हासिल की। इस मुकाबले में सिंडौस टीम के खिलाड़ी जीतू ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, वही सरसई के खिलाड़ी आदित्य सिंह ने 3 विकेट लिए। सरसई टीम के खिलाड़ी अंकुश सिंह ने नाबाद रहकर 21 रन बनाए और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। अंकुश को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी चंबल पर्यटन जुहीखा प्रभारी अजय कुमार और चंबल क्रिकेट लीग से जुड़े रमाकांत ने प्रदान किया। चंबल क्रिकेट लीग के दूसरे दिन अंपायर की भूमिका वैभव रंजन और पंकज सिंह ने अदा की। कमेंट्री अशोक द्विवेदी ने की। स्कोर बुक में डाटा दर्ज करने का काम देवेंद्र सिंह और स्कोर बोर्ड पर लिखने का काम अरुण प्रताप ने किया।