कालपी-उरई । नगर तथा आसपास के क्षेत्र में गलन भरी ठंडक पडने लगी है। ठंड से बचाव तथा राहत पहुंचाने के लिए स्थापित रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की हकीकत को देखने के लिए विभागीय कर्मचारियों के साथ उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार ने घूम-घूमकर निरीक्षण किया।
नायब तहसीलदार हरदीप सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में ठंडक से बचाव के लिए 1 हजार कम्बलों की खेप आ चुकी है। लेखपालों के द्वारा पात्र लोगों को कंबलों का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार राजस्व विभाग के द्वारा एक दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। नगर के तीन अलग-अलग स्थानों पार ठंड से बचाव तथा असहाय और जरूरतमंदों को ठहरने के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। जिसमें वनखंडी देवी के पास शेल्टर होम, तहसील परिसर में स्थित रैन बसेरा तथा खानकाह शरीफ के पास स्थित रैन बसेरा शामिल है। उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने नायब तहसीलदार नीलमणि सिंह, सदर लेखपाल जितेंद्र सिंह एवं राजस्व कर्मचारियों के साथ घूम-घूमकर रैन बसेरों का निरीक्षण किया। रैन बसेरों में बिजली, पानी, कम्बल, रजाई, गद्दे तथा पलंग की व्यवस्थाओं को देखा