back to top
Monday, December 2, 2024

*स्व. श्री देवीदयाल उपाध्याय पूर्व प्रधान की पुण्य स्मृति में बांटे गए कंबल*, गरीबों असहायों वृद्धों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य है -राघवेन्द्र 

Date:

Share post:

 

 

माधौगढ-उरई |  तहसील क्षेत्र  की ग्राम पंचायत बुढनपुरा में अजीत उपाध्याय के पिता स्व श्री देवीदयाल उपाध्याय पूर्व प्रधान की 16 वीं पुण्य स्मृति में गरीबों असहायों वृद्धों को सर्दी से बचाव हेतु कंबलों का वितरण रमेश चंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य महेश प्रताप सिंह पतराही विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट राघवेन्द्र व्यास नगर पंचायत अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य एवं शम्भू दयाल अहिरवार पूर्व कमिश्नर की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पिता के नाम को बेटा आगे बढ़ाए यह निश्चित ही बड़े गर्व की बात है। महेश प्रताप सिंह विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सनातन धर्म की परम्परा को जीवंत रखते हुए अपने पित्रों याद करना एक सराहनीय कदम है।नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेन्द्र व्यास ने कहा कि गरीबों असहायों और वृद्धों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है ।अजीत ने भरी सर्दी में पुण्य तिथि पर कंबल वितरित कर एक अनोखी पहल रखी है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सालिकराम पांडेय ने कहा कि जो व्यक्ति गरीबों की हर तरह की समस्या में खड़ा हो वह निश्चित ही एक मसीहा का स्वरूप होता है। पूर्व प्रधान कौशलेंद्र सिंह उर्फ़ भैयाजी ने कहा कि पुण्य तिथि पर गरीबों को सर्दी से राहत में कंबल वितरण करना निश्चित ही एक पुनीत कार्य एक जीता-जागता उदाहरण है। उक्त कार्यक्रम में सभी अतिथियों और कलमकारों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता वरिष्ठ पत्रकार ने किया। समाजसेवी दीपक चितौरा को समाजसेवा रिषी राना को सामूहिक विवाह विजय प्रताप सिंह को गौवंश के संरक्षण पर विशिष्ट सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर आशुतोष द्विवेदी राजकुमार उमाकांत अमित बादल भरत भदौरिया शत्रुघ्न सेंगर सत्येन्द्र भदौरिया कोमल सिंह ज्योतिष केटी शिवम विनय सिंह प्रमोद राहुल भूरे राहुल शर्मा नीतु अनमोल गौरव दीनबंधु राम आसरे देवेश शिवम संदीप नमित सुदीप पवन छोटू आशू आशीष प्रशांत शंभू संतोष उपाध्याय श्यामसुंदर रवि हंसराज दशरथ मान सिंह पप्पू विनोद बब्बू सिंह सीताराम याज्ञिक हरदयाल याज्ञिक कमलेश कुशवाहा पप्पू सिंह शिववीर लालू रविन्द्र बौद्ध सहित अन्य लोग मौजूद रहे।वहीं संतोष हरिकिशन परमसुख देवीदयाल बृजेन्द्र रेखा उपेन्द्र छोटेलाल शांति गुड्डी धर्मेन्द्र रामौतार जगराम अशोक जयश्री गनेशी रामनरेश बतासी रामा कैलाशी लालाराम धूराम सीताराम रामवती रामरती देवेंद्र महेश ऊषा सोबरन सिंह अमर सिंह ऊषा मिथला जयप्रकाश कृष्णा मुन्नी प्रेमा विजय सुमित्रा तुलसा सूरजमुखी लालकुंवर गोमती विमला हरनारायण वीरकुंवर सहित करीब एक सैकड़ा से अधिक गरीबों असहायों और वृद्धों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...