रामपुरा-उरई | रविवार को ग्राम पंचायत टीहर में रामोत्सव 2024 के तहत 9 दिवसीय रामधुन एवम अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।रामलीला भवन पर स्थित बालाजी मंदिर पर होने वाले कार्यक्रम का एडीओ पंचायत भारत सिंह व ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव द्वारा शुभारंभ किया गया। डीजे की धुन पर पहले दिन रामधुन से शुरुआत की गई जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।श्रीराम जय राम जय जय राम के गुंजायमान से लोग प्रफुल्लित हो उठे।
जैसा कि विदित हो कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है जिसको लेकर सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है | पूरा प्रदेश राममय है।सरकार के निर्देशन में पूरे जनपद में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक श्रीराम मंदिर,हनुमान मंदिर व बाल्मीकि मन्दिरो पर 9दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिनकी रूपरेखा के मुताबिक ही कार्यक्रम सम्पन्न कराये जा रहे हैं।कार्यक्रम निम्न हैं-
14 जनवरी मन्दिरो की सजावट कर शुरुआत
15 जनवरी शिव चालीसा, शिव आरती आदि
16 जनवरी हनुमान चालीसा स्तुति
17 जनवरी गणेश वन्दना,श्रीराम स्तुति
18 जनवरी सत्यनारायण जी की कथा
19 जनवरी देवी गीत
20 जनवरी सुन्दरकाण्ड का पाठ
21 जनवरी रामचरित मानस का पाठ
22जनवरी रामचरित मानस का पाठ समापन आदि।
\इस मौके पर ब्रजेश पाठक,गोविन्ददास चंसोलिया, मुन्ना अवस्थी, ह्रदयेश शुक्ला, वकील साहब,कौशल किशोर,नरायनदास चंसोलिया, सुभाष आदि सहित काफी लोग मौजूद रहे।