उरई । संत कबीरदास की जयंती शनिवार को जनपद में धूमधाम से मनाई गई। टीम बदलाव के तत्वावधान में भगत सिंह चौराहे पर शर्बत वितरण किया गया जिसमें संत कबीरदास की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान संतों के ऊपर पुष्पवर्षा की गई। सभी श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया।
संत कबीरदास को महान समाज सुधारक बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज और धर्म का स्वरूप जब अंधकारमय हो रहा था उस समय कबीर दास ने अपनी लेखनी के माध्यम से जन-जागरण किया। युवा पीढ़ी को संत कबीर दास की दार्शनिक बातें, समाज में फैली बुराईयों को समाप्त करके एकता और भाईचारे के संदेश का अनुसरण करना चाहिए।
संत कबीर दास ने सभी को आपसी भाईचारे, प्यार , प्रेम से रहने व जातिवाद के भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया। कबीर पंथी महन्त घीसादास ने कहा कि संत कबीर ने आपसी भाईचारे, प्रेम व शांति का उपदेश दिया है। शर्बत कार्यक्रम में प्रवेश निरंजन, श्रवण निरंजन, सुधाकर राव गौतम,प्रदीप कुमार निरंजन, राम औतार गौतम,रमाकांत दोहरे, धीरेन्द्र चौधरी,भूपेंद्र दोहरे,प्रमोद वर्मा,अवधेश गौतम, मनोज अहिरवार, रविंद्र चौधरी, प्रदीप महतवानी, रविंद्र गौतम, शैलेन्द्र प्रताप यागिक, मुन्नेश दोहरे, रणजीत सिंह, विशाल वर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।