उरई | सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर के श्री श्री 1008 महन्त श्री सिद्ध राम दास महामण्डलेश्वर की देखरेख में मंगलवार की रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मन्दिर के महन्त जी द्वारा महाआरती की गई। इसके बाद भगवान का भोग लगाकर उनका प्रसाद वितरण किया गया। महन्त जी द्वारा भगवान जी के जन्म पर उनकी न्योछावर भी की गई।
इस अवसर पर मन्दिर में भव्य एवं सुन्दर व आकर्षक झांकी सजाई गई।
भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस पर मन्दिर में बच्चू महाराज,संजू दुबे(दादा), राजेश निरंजन आदि की संगीत पार्टी द्वारा भजन कीर्तन एवं धार्मिक लोकगीत प्रस्तुत कर भक्त गणों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया । इस अवसर पर जनपद एवं नगर के भक्तगणों की भारी भीड़ मंदिर में उपस्थित रही । भक्तगणों ने नाचते गाते हुए जय कन्हैया लाल की,नन्द के घर आनन्द भयो जैसे भजन गाये | भगवान् जय श्रीकृष्ण के जय कारों की मन्दिर में गूंज छायी रही।