*महलुआ में मां -बेटी के मकान के नीचे दबकर और भरसूड़ा में बिजली करेंट से करन अहिरवार की हुई मौत का मामला
उरई । विगत दिनों हुई अनवरत वर्षा के चलते माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहसील कोंच और नदीगांव ब्लॉक के अंतर्गत *गांव महलुआ* में अखिलेश की पत्नी मोहिनी 30 बर्ष और 5 वर्षीय बेटे देबू की मकान की छत गिरने से दब कर मौत हो गई थी वहीं गृह स्वामी अखिलेश 38 बर्ष के पैर टूट गए और एक बेटी अदिति 8 बर्ष घायल हो गई। इतना ही नहीं फ्रिज के कम्प्रेशर फटने से पूरा परिवार झुलस कर बुरी तरह तबाह हो गया है। वही उरई विधानसभा क्षेत्र के *गांव भरसूड़ा* में करन सिंह अहिरवार 38 वर्ष की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई । करन सिंह अहिरवार की पत्नी मीना अहिरवार टी बी रोग से पीड़ित हैं।मृतक करन सिंह अहिरवार के छोटे छोटे दो बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के *जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर* पार्टी के बरिष्ठ नेताओं साथ महलुआ और भरसूड़ा पहुंचे थे और दोनों पीड़ित परिवारों की पूरी जानकारी लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी थी।तो *सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोनों पीड़ित परिवारों को एक -एक लाख* की आर्थिक सहायता राशि की चेक भेज दी। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजी एक एक लाख की आर्थिक सहायता राशि की चैकों के लेकर *जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर, सांसद नारायण दास अहिरवार ,पूर्व मंत्री श्रीरामपाल पहले महलुआ गांव पहुंचे और पीड़ित अखिलेश को चैक सौंपी। इसके बाद बरिष्ठ नेता भरसूड़ा गांव पहुचे और विद्युत करंट से हुई करन सिंह अहिरवार 38 बर्ष की मौत पर सहायता राशि की चेक मृतक की पत्नी मीना देवी अहिरवार को सौंप कर सांत्वना दी। इस मौके पर सपा नेता जमालूद्दीन,भूपेंद्र यादव, पवन गुर्जर जरा परमात्मा शरण त्रिपाठी, रामानंद कुशवाहा,वेद प्रकाश यादव, राहुल यादव, अमित यादव, सरनाम यादव, कार्तिक पटेल, छत्र पाल यादव, मनोज इकड़िया, बबलू अहिरवार, अमित नरचा, गजेंद्र यादव,युवा नेता भूपेंद्र सिंह यादव भरसूड़ा, बीनू यादव, राजू चांदनी, सुरेंद्र सिंह बरदर,दीपक यादव कोंच, बबलू अहिरवार,प्रताप यादव, सत्येंद्र सिंह गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।