back to top
Friday, September 20, 2024

सपा पीडीए एकजुटता को और बढाने में लगी , फूलन की जयंती भी मनाई

Date:

Share post:

 

 

उरई । समाजवादी पार्टी के प्रदेशीय आह्वान पर आज *जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर* की अध्यक्षता में महेवा ब्लाक के गांव *न्यामतपुर स्थित विश्वकर्मा पैलेस में पी डी एकजुटता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के *प्रदेश सचिव समरथ पाल* और विशिष्ट अतिथि के रूप में *पूर्व मंत्री श्रीराम पाल* उपस्थित रहे। वहीं पीडीए कार्यक्रम के साथ साथ *पूर्व सपा सांसद वीरांगना फूलन देवी* की जयंती भी मनाई गई। उपस्थित समाजवादी नेताओं ने वीरांगना फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।

*पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत* ने इस अवसर पर कहा कि पीडीए की  गोलबंदी  की बदौलत हमारी पार्टी लोकसभा की उत्तर प्रदेश में 80 में से 37 सीटें जीताने में कामयाब हुई  है। उन्होंने कहा कि जब पिछड़ा , दलित और मुस्लिम एक हो जायेंगे तो देश का प्रधानमंत्री पीडीए का ही होगा। लेकिन पीडीए के लोग कांवर लेकर जायेंगे और उनको तथाकथित बाबा मुख्यमंत्री फूल बरसा कर भरमायेंगे ताकि पिछड़ा , दलित अपने अधिकार न मांगे तो हमारा उत्थान कैसे होगा । *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सपा के प्रदेश सचिव समरथ पाल* ने  अपने संबोधन में कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशन में पूरे बुंदेलखंड में पीडीए की बैठक के प्रभारी के रुप आप सभी के बीच में उपस्थित हुए हैं । उन्होंने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक साथ तीन नारे दिये जिसमें पीडीए,जातीय जनगणना और संविधान की रक्षा  जिसके तहत पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यकों का  अधिकार और सम्मान बरकरार रह  पायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पीडीए की दुश्मन है जो लगातार पिछड़ा दलित अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रही है। जातीय जनगणना नहीं करा रही है। लेकिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने जोर से जातीय गणना जरूर करायेंगे। उन्होंने कहा कि कि भाजपा आरक्षण खत्म करके पीडीए के लोगों का हक और अधिकार छीनना चाहती है। इसलिए पूरे प्रदेश में पीडीए के कार्यक्रम किये जा रहे हैं  ताकि पीडीए के लोग भाजपा से सचेत हो जाएं और आने वाले विधानसभा चुनाव 20 27 में पूरी ताकत लगाकर प्रदेश में सपा को प्रचंड बहुमत दिलाएं | उन्होंने कहा कि 2029 में हम लोगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देश का प्रधानमंत्री बनाना है ताकि गरीबों और शोषितों के साथ नाइंसाफी हमेशा के लिए बंद हो सके |

उन्होंने पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी के चित्र पर उनके जन्म  दिवस पर उन्हें  पुष्प अर्पित कर नमन किया | अंत में *जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर* ने उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के सभी साथियों को दबे कुचले शोषित वंचित लोगों की मदद करके समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाना है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से जालौन की जनता ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया था और नारायण दास अहिरवार को सांसद बनाया उसी तरह संक्लप लेना है कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों  सीटों पर जीत हासिल करेंगे। *इस मौके पर* सपा जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर,  पूर्व मंत्री श्री रामपाल, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा , पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत,लाखन सिंह कुशवाहा,,जमालुद्दीन,गुड्डू महेवा , ज्ञानू निरंजन , कृष्ण गोपाल, दीपू त्रिपाठी,जीवन प्रताप बाल्मीकि, वीरेंद्र सिंह यादव,अजहर बेग , महेश विश्वकर्मा, प्रताप यादव , विजय कुशवाहा  , परमात्मा शरण फौजी,दशरथ पाल,अजीत यादव , महेश शिरोमणि ,  राजू अहिरवार , मीरा राठौर, रश्मि पाल,,बब्बू पाल, कमलेश राठौर,जीनू कोरी , राजकुमार वाल्मीकि , शैलेंद्र श्रीवास , अनूप वाल्मीकि, शिववीर सिंह, सत्येंद्र सिंह सेंगर फ़ौजी,तेज सिंह पाल धूता, उम्मेद सिंह यादव, सुनील यादव मुखिया, सुदामा कठेरिया, रूप सिंह यादव, दयाशंकर पाल, लल्लू प्रधान,राजू सेंगर, रामसुमरन, गोपाल दास,चरन सिंह,शिव शंकर सिंह , रूप सिंह पाल,खचेरे दोहरे, सतीश पाल,अमित विश्वकर्मा गोविंद, विनोद विश्वकर्मा हर्षद विश्वकर्मा उपेंद्र विश्वकर्मा भारत विश्वकर्मा बृजमोहन विश्वकर्मा सुशील विश्वकर्मा,पूरन विश्वकर्मा,ऊदल कुशवाहा, राम प्रताप पाल कंझारी, राहुल पाल,सत्यभान विश्वकर्मा,शारदा विश्वकर्मा भारत पाल, महेंद्र सिंह गुर्जर, श्याजी प्रजापति, दयाशंकर,सियाराम विश्वकर्मा, ज्ञान सिंह पाल, रामसिंह पाल, संतोष चौहान, मंगल सिंह गुर्जर,शिवदास विश्वकर्मा,सुनील यादव, महावीर कठेरिया,आशू पाल रिनिया, सहित सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...

उरई: पहलवानों ने लगाए दांव, एक-दूसरे को चटाई धूल, रोमांचित हुए दर्शक

    उरई। बुढ़वा मंगल के दूसरे दिन जय महावीर समिति की ओर से आयोजित दंगल की शुरुआत सदर विधायक...