उरई।
पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने विभागीय व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के लिये विभिन्न आरोपों में 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की है।
भेंड़ में प्रभावशाली भाजपा नेता के रिश्तेदार की बेरहम पिटाई के मामले में पुलिस अधीक्षक दो सिपाहियों को पहले ही लाइन हाजिर कर चुके थे। आज चैकी इंचार्ज शिवनारायण को भी उन्होंने लाइन का रास्ता दिखा दिया।
उधर साइकिल चोरी के एक मामले में कर्तव्यहीनता को लेकर उन्होंने मेडिकल चैकी इंचार्ज राजकुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया जबकि चुर्खी थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामवीर सिंह भी तमाम शिकायतों के बाद लाइन भेज दिये गये। पुलिस अधीक्षक की कड़ी कार्रवाई से दरोगाओं में हड़कम्प मच गया है।
उधर दीपावली नजदीक आते ही गांव गांव में जुए के फड़ सजना शुरू हो गये है जिनमें पुलिस कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता पूरी कर रही है। इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र में सट्टे का करोबार तेजी से पींगे भर रहा है। पुलिस अधीक्षक को इस ओर भी गौर करना होगा।