back to top
Sunday, September 8, 2024

एसपी ने अपराध समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों के पेंच कसे

Date:

Share post:

उरई।
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने अपराध गोष्ठी आयोजित की जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी गण और जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ने इसमें थानाध्यक्षों के पेंच विरोधात्मक कार्रवाइयों और विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के लिये कसे।
पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को याद दिलाया कि कुछ ही दिन बाद धनतेरस, दीपावली और भइयादूज के बड़े त्योहार आ रहे हैं जिन्हें सकुशल संपन्न कराने के लिये पुलिस को चैकसी बरतनी होगी। धनतेरस के बाजार के दिन नगरों में यातायात प्रबंधन की ठोस तैयारी की जाये। त्योहारों में आतिशबाजी के दिन कोई हादसा न हो पाये इसके लिये पुलिस एतिहाती कार्रवाई करे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं। इसलिये रात्रि गस्त को प्रभारी बनाया जाये। उन्होंने वांछित अपराधियों की तेजी से गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छोटी से छोटी घटना में प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिये। इससे बड़ी घटनायें रोकी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अन्याय पीड़ितों की मदद की जाये। अराजक तत्वों के साथ किसी भी तरह की सांठ गांठ को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुलिस कार्रवाई में लापरवाही भी अक्षम्य है।
उन्होंने दीपावली के मौके पर जुआ शुरू होने की कुरीति के बिंदु पर भी थाना प्रभारियों का ध्यान खींचा। कहा कि जुआ को बढ़ावा देना भारी पड़ सकता है। कई गंभीर घटनाओं के पीछे जुए में हार जीत ही मुख्य वजह होती है।
उन्होंने विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। कहा कि हर अपराध की छानबीन जल्द से जल्द तार्किक परिणाम तक पहुंचाने की कोशिश की जानी चाहिये। इससे सजा का प्रतिशत बढ़ेगा जो अपराधों में गिरावट का सबसे बड़ा उपाय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...