उरई | समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के लिए गत दिनों सपा शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एस पी पटेल ने यहाँ पहुँच कर शिक्षकों से संपर्क किया | उन्होंने शिक्षकों से कहा कि भाजपा की नीतियाँ शिक्षक और कर्मचारी विरोधी हैं | उन्होंने इण्डिया गठबंधन के सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली का आश्वासन दिया |
एस पी पटेल का इस दौरान सपा के चुनाव कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया | इस अवसर पर आर एल विश्वकर्मा , भारत सिंह यादव , राजीव निरंजन , अहमद , विनोद कुमार , अब्दुल और अजित व हाशिम खान मौजूद थे |