उरई. दूसरे यातायात सड़क सुरक्षा पखवारे की नयी रणनीति में जागरूकता केंद्र बिंदु में है. नये यातायात प्रभारी वीर बहादुर इसके लिए मुस्तैद हैं.
दो पहिया वाहनों में तीन सवारी, बिना हेलमेट ड्राईविंग, जाति सूचक लिखावट और अवैध पार्किंग पर यातायात दस्ता कड़ी निगाहेबानी कर रहा है और अवज्ञाकारी तत्वों का त्वरित चालान कर रहा है.
वीर बहादुर सिंह की यह नयी पहल भी कमाल दिखा रही है कि प्रमुख चौराहों को बाई तरफ चलने के लिए ट्रैफिक कोन लगा कर लगातार जागरूक किया जा रहा है जो अत्यंत कारगर है.