सुशील श्रीवास्तव
जालौन-उरई । नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहे आवारा जानवरों से टकराकर आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। जिसके कारण लोग आवारा जानवरों से परेशान हैं। हालंाकि नगर पालिका टीम लगातार सक्रिय होकर गोवंशों को पकड़ रही है। फिर भी सड़कों पर आवारा जानवर कम नहीं हो रहे हैं।
नगर में तथा ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन आवारा जानवरों के सड़कों पर विचरण करने से लोग सड़कों पर टकराकर घायल हो जाते हैं। नगर के उरई रोड पर चुर्खी उरगांव रोड पर, औरैया रोड, बंगरा रोड, मंडी के पास, ग्रामीण क्षेत्र के लौना, नारायनपुरा, उदोतपुरा, देवरी समेत कई गांवों में भी आवारा जानवर वाहन चालकों को दौड़ा लेते हैं अथवा अचानक वाहन चालकों से टकरा जाते हैं। जिससे दुर्घटना होने पर एक ओर जहां गोवंशीय पशु चुटहिल होते हैं तो दूसरी ओर वाहन चालक भी घायल हो जाते हैं। हालांकि आवारा जानवरों को रोकने के लिए नगर पालिका द्वारा समय समय पर अभियाल चलाकर गोवंशीय पशुओं को गोशाला भेजा जाता है। इसके बाद भी सड़कों पर आवारा जानवरों की संख्या कम नहीं हो रही है। जब इस संदर्भ में नगर पालिका एसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि आवारा जानवरों को पकड़ने का लगातार अभियान चलाया जाता है। यदि गोवंश सड़कों पर मिलते हैं तो उन्हें पकड़कर गोशाला भेज दिया जाता है। पशुपालकों से भी गोवंशीय पशुओं को घरों में ही रखने की अपील की जाती है।