उरई ।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार रावत द्वारा आज जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह के कुशल-मार्गदर्शन में पारिवारिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण तथा समस्त उपजिला मजिस्ट्रेटों के साथ कई समन्वय बैठकें सम्पन्न की गयी। प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह गौतम ने कहा कि जो दम्पति/पक्षकार कुटुम्ब न्यायालय में चल रहे विवादों में समझौता चाहते है, वे आगामी 09 दिसम्बर के आयोजन से पहले भीं अपने अधिवक्ता के माध्यम से अथवा स्वयं समझौता पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं.उन्होंने अधिवक्ताओं/मीडियेटर्स से यह भी अपील की है कि वह अपने-अपने वादकारियों को सुलह हेतु प्रेरित करें, जिससे 9दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोकअदालत में अधिक से अधिक वैवाहिक/पारिवारिक मामलों का निस्तारण हो सके।
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जो मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण न्यायालय में चल रहे विवादों में समझौता चाहते है, वे 09 दिसम्बर के आयोजन से पहले कभी भी अपने अधिवक्ता के माध्यम से अथवा स्वयं समझौता पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं और उन्होंने अधिवक्तागण से यह भी अपील की है कि वह अपने-अपने वादकारियों को सुलह हेतु प्रेरित करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर वाहन दुर्घटना मामलों का निस्तारण हो सके।
एक अन्य बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/अपर जिला जज महेन्द्र कुमार रावत द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि उनके न्यायालयों में लम्बित दाण्डिक प्रकीर्ण वादों को चिन्हित कराकर अति शीघ्र इनकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करायें और अपने विभाग से सम्बन्धित मामलों में तत्परता से पैरवी कराना सुनिश्चित करें।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त गाइड-लाइन्स के अनुपालन में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/ विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में प्रशासन एवं अन्य विभागों का सहयोग बनाने तथा ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में कार्यरत पैरालीगल वालंटियर्स को उनके कार्यों में आवश्यक सहयोग देने हेतु समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित जिले के समस्त उपजिला मजिस्ट्रेटों ने पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया ।
बैठक में अपर कुटुम्ब न्यायाधीश अमृता शुक्ला, सिविल जज सी0डि0 गजेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, उपजिला मजिस्ट्रेट जालौन सुरेश कुमार पाल, उप जिला मजिस्ट्रेट कोंच अतुल कुमार, प्रतिनिधि उपजिला मजिस्ट्रेट तहसीलदार उरई कुमार भूपेन्द्र, तहसीलदार कालपी शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार माधौगढ़ भुवनेन्द्र कुमार एवं विकास प्राधिकरण से ए0ई0 प्रमोद पटैरिया आदि उपस्थित रहे।