जालौन-उरई । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश व केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मिशन शक्ति” के अंतर्गत आनंदी बाई हर्षे इंटर कालेज की कक्षा दशम की छात्रा “साक्षी अवस्थी”को प्रतीकात्मक तौर पर स्थानीय कोतवाली की बागडोर सौंपी गयी | इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार वाजपेई तथा वीरेंद्र पटेल (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ) के द्वारा छात्रा को अपराध उन्मूलन एवं समाधान संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मौके पर विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या श्रीमती नीरजा द्विवेदी, अभिनव द्विवेदी एवं अजित श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी गण (कोतवाली जालौन) उपस्थित रहे।