back to top
Monday, November 11, 2024

ऊमरी के रसकेन्द्री देवी इंटर कालेज के छात्र को प्रदेश की टाप टेन सूची में मिला स्थान

Date:

Share post:

उरई। बीहड़ के दुर्गम क्षेत्र के विधार्थी ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में टाप टेन परीक्षार्थियों की सूची में स्थान हासिल करके जिले के गौरव को नई बुलंदी पर पहंुचा दिया।
शनिवार को यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये जिनमें ऊमरी नगर पंचायत के स्व0 श्रीमती रसकेन्द्री देवी इंटर कालेज के छात्रों ने जिले में नया इतिहास रच डाला। जनपद के दूरस्थ और दुर्गम इलाके में संचालित इस इंटर कालेज में मेहनती शिक्षकों और प्रबंध तंत्र की मेहनत ने शानदार शैक्षणिक माहौल बनाकर गुदड़ी के लालों को इस ढ़ंग से तराशा कि उनकी प्रतिभा के आगे महानगरों में संचालित महंगे कांवेंट स्कूल फीके पड़ गये।
हाई स्कूल में इस विद्यालय के छात्र देव प्रताप सिंह ने 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 8वां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की वैशाली तोमर को हाई स्कूल परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल हुए जिससे वे जिले की टापर सूची में 6वां स्थान बनाने में कामयाब रही।
इसी तरह इंटरमीडिएट में विद्यालय के मानवेन्द्र विश्वकर्मा ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में 6वां और लवकुश ने 94.60 प्रतिशत अंकों के साथ 10वां मुकाम बनाया। विद्यालय के प्रबंधक और ऊमरी नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ बब्बू भदौरिया व प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह भदौरिया ने अपने विधार्थियों की इस सफलता पर हर्ष जताते हुए प्रदेश और जिले की मैरिट में स्थान बनाने वाले छात्रों को विशेष रूप से बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इन बच्चों की उपलब्धि से आने वाले समय में बोर्ड परीक्षा के जिले के विधार्थियों को प्रदेश भर में सबसे आगे रहने की प्रतिस्पर्धा से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने सफल विधार्थियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुनाफ़ाखोरों के स्कूलों को बढ़ावा के लिए सरकारी स्कूलों की बलि

    उरई |  आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय साथियों ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनय करमेरी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट...

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर नवोदितों ने  बाबा साहेब के दर्शन को किया आत्मसात

  उरई | भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत युवा एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में एवं बहुजन महानायक...

*पंचनद मेला महोत्सव 14 नवंबर से ,संगम स्नान 15 को*

        रामपुरा-उरई । उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध एवं पांच नदियों के अनोखे स्थल पंचनद पर सदियों से आयोजित होने...

*किला गेट के सामने मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*

रामपुरा-उरई  । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में किला गेट के सामने संदिग्ध स्थिति में 26 वर्षीय युवक...