उरई।
पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह ने अपराध रजिस्टरों के रखरखाव मेें पूरे जोन में प्रथम बताते हुये उनके लिये प्रशस्ति पत्र जारी किया है।
गुरूवार को पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने यह प्रशस्ति पत्र अवधेश कुमार सिंह को भेंट किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये उन्हें शाबाशी देकर प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि अवधेश कुमार सिंह ने जिले में इंस्पेक्टर के रूप में कई चुनौतीपूर्ण पुलिस थानों की कमान संभालते हुये अपनी क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसके लिये इसके पहले भी उन्हें उच्चाधिकारियों से प्रशस्ति पत्र मिलता रहा है। इसी बीच गत दिनों उनकी पदोन्नति उपाधीक्षक पद पर हो चुकी है लेकिन अभी पोस्टिंग का इंतजार है। तब तक तदर्थ तौर पर वे डीसीआरबी में जिम्मेदारी संभाले हुये हैं।